सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में

 सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२,
सतगुरु-चरणों में पूरणं-समर्पण कर,हो जा भव-पार रे-२,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२

लख-चौरासी,,लख-चौरासी भटक-भटक कर,यह मानव-तन पाया है-२,
काम-क्रोध-मद-२,लोभ में पड़कर,इसकों व्यर्थ गंवाया है-२,
कर-संत्संग-२, नाम हरि का,जप कर अपना उद्धार रे,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२,
सतगुरु-चरणों में पूरणं-समर्पण कर,हो जा भव-पार रे-२,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२

मानव जन्म-२ प्रीत हरि-गुरु में,बड़ें भाग्य सें मिलतें है-२,
पा सतगुरु की-२ कृपा हृदय में,फूल धर्म कें खिलतें है-२,
धर्मवृति-२बन करम सर्वहित,कर सबका उपकार रे,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२,
सतगुरु-चरणों में पूरणं-समर्पण कर,हो जा भव-पार रे-२,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२

सतगुरु की तू-२,बात मान कर,हरि-चरणों में प्रीत जगा-२,
नारायण-नारायण,नारायण कहकर,भव भय सारें दूर भगा,
राग-द्बेष-२ मद-अंहकार तज,कर लें सबसें प्यार रे,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२,
गुरु-चरणों में पूरणं-समर्पण कर,हो जा भव-पार रे-२,
सतगुरु जैसा परम हितैषी, कोई नहीं संसार में-२

बोलो जयकारा
बोल मेरे श्री गुरुमहाराज जी की जय

तर्ज-कस्मै-वादें प्यार वफा सब,वादें है,

Comments

Popular posts from this blog

नटखट बंसी वाले गोकुल के राजा मेरी अँखियाँ तरस गयी अब तोह आजा आजा..Natkhat Bansi Vale Gokul Ke Raja

मुझे ऐसा वर दे दो, गुणगान करुँ तेरा Mujhe Aisa var dedo gungaan Karu tera

जयकारा जयकारा जयकारा,सानूँ लगदा हैं प्यारां Jaikara Jaikara Jaikara, Saanu Lagda Hai Pyara