बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
तेरे सुंदर सलौनें ज्यें, मुखड़ें तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
गुरु-चरणाँ च,हर खुशीं मेरी-२,
आसरा तेरा,जिंदगी मेरी-२,
ऐहों चर्चा हैं, चारों दिशावाँ तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
तेरे सुंदर सलौनें ज्यें, मुखड़ें तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
दीदं तेरी जें,सानूँ मिल जायें-२,
दीदं तेरी जें,सानूँ मिल जायें-२,
दिल दीं कयारीं वीं,आपें खिल जायें-२,
गौरं फरमाई,दाता,दुआवाँ तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
तेरे सुंदर सलौनें ज्यें, मुखड़ें तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
नूरं मुखड़ें दां, सबनूँ भाया हैं-२,
तूहियों दीवाना,सबनूँ बनाया हैं-२,
ऐहों जादू,चलाया हैं संगता नें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
तेरे सुंदर सलौनें ज्यें, मुखड़ें तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
तेरे दर दां वीं,कि नजारा हैं-२,
सारीं दुनियाँ तों,लगदां प्यारा हैं-२,
सदकें जावाँ मैं, तेरे नज़ारें तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
तेरे सुंदर सलौनें ज्यें, मुखड़ें तें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
बलिहार, बलिहार जावाँ मैं, तेरे दर्शन पें-२,
बोलो जयकारा
बोल मेरे श्री गुरुमहाराज जी की जय
Comments
Post a Comment