मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
प्यासें नैनों कों,राहत आई,आई,स्वामी आपके दर्शन सें-२,
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
बड़ा प्यारा,तेरा दीदार हैं, कणं-कणं में खुशी की झंकार हैं,
मेरा रोम-रोम लहरायें,लहरायें,स्वामी आपके दर्शन सें-२,
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
तेरी छवि कों,मन में उतारुँ,सुंदर मुखड़ें कों,हर पल निहारूँ,
जीवन में,मस्तीं सीं छा जायें,छा जायें,स्वामी आपके दर्शन सें-२,
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
श्री परम-हँस दातारं हो,साक्षात प्रभु का,अवतार हो,
देवी-देव,आ सर झुकायें, झुकायें,स्वामी आपके दर्शन सें-२,
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
सुंदर फूलों सें सजीं,सुंदर सेज हैं,नूरीं जलवा, नूरानीं तेज हैं,
माया कें,बंधन सब कट जायें,कट जायें,स्वामी आपके दर्शन सें-२,
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
प्यासें नैनों कों,राहत आई,आई,स्वामी आपके दर्शन सें-२,
मेरे मन की कली,महकाई,महकाई, स्वामी आपके दर्शन सें-२,
बोलो जयकारा
बोल मेरे श्री गुरुमहाराज जी की जय
तर्ज-शुक्ररानों कें गीत हम गायें,गायें,
Comments
Post a Comment