मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,तेरी महिमा अपरम्पार हैं, Mere Jeevan Ka Tu Hi Aadhar Hai, Teri Mahima Aprampaar Hai
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-२
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,
तुम नहीं मिलते तों यह जीवन,भव में ही गोतें खाता
विषय-वासना की चककी में,निश्चय ही ये पिस जाता-२,
मेरे दिल का,तू ही दिलदार हैं,तेरा मुझ पर बड़ा उपकार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-२
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,
दिल कें ऊपर लगे हुए थे,चौरासी कें सौ ताले,
कैसें खुलते जो नहीं मिलते,मेरे सतगुरु रखवाले,
मेरी नैया फंसी मझधार हैं,हाथों में गुरु कें,पतवार हैं
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-२
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,
तुम ठाकुर,मैं तेरा पुजारी,तू पर्वत मैं राई हूँ,
नाम खुमारी भर दों प्यार,बनकें संग सहाई तू,
मेरे गीतों में तूहीं झंकार हैं,सच कह दूं तू शयाम मुरार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-२
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,
इस दिल पर जब राग-द्वेष की,काली घटा छा जाती हैं,
इसी ओर सें रहमतं तेरी,बनकें हवा वों आती हैं,
तेरे चरणों में,मेरा जो प्यार हैं,दास पर वों,तेरा उपकार हैं
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,तेरी महिमा अपरम्पार हैं,
मेरे मन-मन्दिर कें देवता,प्रभु सच्चा तेरा दरबार हैं-२
मेरे जीवन का तू ही आधार हैं,
🙏🏼🌹बोलो जयकारा🙏🏼🌹
🌹🙏🏼बोल मेरे श्री गुरुमहाराज जी की जय🌹
तर्ज-जरा सामने तों आओ छलिया,
Comments
Post a Comment